जहरीली शराब ने ले ली अनेक जानें

 


जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत


जौनपुर। 
जिले में कारोना की बन्दी के कारण अवैध शराब की बिक्री शहर और गांव गांव हो रही है। पुलिस की मिली भगत से बिकवाई जा रही शराब का नतीजा आखिर सामने आ ही गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तीन गांवों में जहरीली शराब के सेवन से पिछले 24 घंटों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत होने  की चर्चा है। एक दंपती समेत तीन लोगों की मौत प्रशासन कबूल रहा है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में लग गये हैं। बताते है कि पकड़ी गांव में स्थित लाइसेंसी देशी शराब की दुकान जपटापुर स्थानांतरित हो जाने के बाद से वहीं कुछ लोग अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे। पकड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय रामवृक्ष बुधवार की दोपहर वहीं से शराब खरीदकर लाया था। 
रामवृक्ष व उसकी पत्नी 42 वर्षीया मीना ने शराब पी ली। इसके बाद शाम करीब छह बजे मीना की हालत बिगड़ने लगी। उसे उपचार के लिए खेतासराय स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल ले जाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हास्पिटल बंद था। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मीना देवी ने दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत के कुछ ही देर बाद रामवृक्ष की भी हालत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।  साथ ही उसी अवैध अड्डे से खरीदी गई जहरीली शराब पीने से बर्जी गांव निवासी चुन्नू की भी बुधवार की शाम मौत हो गई। 

गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रामवृक्ष ने भी दम तोड़ दिया। जहरीली शराब के सेवन से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर रण विजय सिंह तथा थाने की पुलिस दोनों गांवों में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। चर्चा है कि इसी थाना क्षेत्र के मुड़ैला गांव में डेेरा डाले खानाबदोशों ने उसी अड्डे से शराब लेकर सेवन किया था। उनमें से पांच की मौत हो गई। गांव वालों ने कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने की आशंका पर खानाबदोशों को वहां से शवों के साथ भगा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form