बस्ती आर्य समाज का कोरोना,ब्लैक फंगस के खिलाफ,यज्ञ कर जन जागरूकता अभियान !


बस्ती 


गत पाँच दिनों से आर्य समाज बस्ती द्वारा चलाई जा रही यात्रा से प्रभावित होकर लोग अब कालोनियों, स्थानीय मंदिरों व अपने घरों पर भी यज्ञ कराने हेतु अनुरोध कर रहे हैं और सभी स्थानों पर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार आर्य समाज जनसहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि लोगों के भीतर से कोरोना व ब्लैक फंगस का भय समाप्त हो जाय और लोग उसका सामना करने के लिए तैयार हो जायँ। 

उक्त बातें यज्ञ यात्रा के प्रधान आयोजक ओम प्रकाश आर्य ने कहीं। इस कड़ी में आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर माली टोला बस्ती में वृहद यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमे पुरोहित वाराणसी कन्या गुरुकुल की मोहिनी व नन्दिनी आर्य व मुख्य यजमान सुरेन्द्र सोनी व सुरेश सोनी सपरिवार रहे और पूरे महल्ले के लोगों ने बारी बारी से आहुतियाँ देकर कोरोना महामारी से निजात पाने की कामना की। इसकी पूर्णाहुति के बाद यह कार्यक्रम यज्ञ यात्रा में बदल गया। आज की यात्रा मंगल बाज़ार से निकल कर पाण्डेय बाज़ार डुमरियागंज रोड, बांसी रोड व कालोनियों से गुजरती हुई पुनः सुर्तीहट्टा में आकर सम्पन्न हुई।


 आगामी यज्ञ की जानकारी देते हुए घनश्याम व राधेश्याम आर्य ने बताया कि दिनांक 27 मई को बालाजी मंदिर मेहदावल रोड व 28 मई को बाबा शंकर दास मंदिर डुमरियागंज रोड पर प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। इसके और जगहों पर कार्यक्रम करने की योजना है। यात्रा में मुख्य रूप से आदित्यनारायन गिरी, उपेन्द्र आर्य, गणेश आर्य, कौशलेन्द्र मिश्र, बबलू गुप्ता आदि उपस्थित रहै.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form