आकाश कसौधन ने व्यापारिक युवाओं से किया ऑनलाइन सम्वाद

 

बस्ती
आज भाजयुमो नेता एवं युवा व्यापारी नेता आकाश कसौधन ने बस्ती मंडल के युवा व्यापारियों से वर्तुवल संवाद किया ।
युवा व्यापारियों से आकाश कसौधन ने कई मुद्दों पर चर्चा की आकाश कसौधन ने बताया इस कोरोना काल में जो कि एक गम्भीर त्रासदी हैं बहुत ही संभाल कर रहने की आवश्यकता है डबल मास्क अवश्य लगाएँ ।
इस कोरोना काल में जिस प्रकार दवा व्यापारी एवं किराना व्यापारी भय के माहोल में भी समाज के सेवा में निरंतर अपनी दुकानो को खोल के लगे हूए हैं और सरकार के आदेश का पालन कर रहे है ।
कई युवा व्यापारी इस भय के माहोल में भी होम डिलीवरी का भी काम कर रहे है कई घर ऐसे भी होते है जिनके घर में बुजुर्ग ही सिर्फ़ होते है लड़के उनके बाहर रहते है तो वे इस महामारी में बाहर नही निकल पा रहे है ऐसे एवं अन्य सामान्य लोगों को भी युवा व्यापारी फ़ोन से आडर के माध्यम से होम डिलीवरी करते हैं ।
इसके सापेक्ष उदाहरण आवास विकास बस्ती प्रज्ञा जनरल स्टोर के विकास कसौधन जी है जो आवश्यक व्यक्तियों को समानो को घर घर तक स्वयं पहुँचाते हैं और डा•स्वेताँग त्रिपाठी जो स्वयं भी होमयोपैथ के डाक्टर हैं और अभी प्रैक्टिस में है इनके पिता जी डाक्टर है इनके पिता जी का क्लीनिक है एवं दवा के विक्रेता है डा•स्वेताग त्रिपाठी बहुत से ज़रूरतमंद व्यक्तियों एवं बुज़ुर्गों को जो सम्भव हो सकता है ऐसे बीमारियों का दवा फ़ोन वार्तालाप से ही दवा को स्वयं ही आस पास के क्षेत्रो में पहुँचाने का कार्य करते है । यह भी एक प्रकार का सेवा कार्य है अन्य व्यापारीयों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
वर्तुवल बैठक में कयी मुद्दों पर चर्चा हूयी जैसे आभूषण एवं कस्टमेटिक व्यापारी अभिषेक यादव एवं अन्य युवा व्यापारियों ने कहा जहां किसी के घर वैवाहिक समारोह है तो उनको मिठाई, फल, कपड़ा, जेवर व अन्य जरूरी सामान को लेने के लिए बाजार की तरफ जाने के लिए बाध्य होना पड़ता है और बाजार में किसी ना किसी से जुगाड़ लगाकर सामान खरीदना पड़ता है जिससे उहपोह की स्थिति बनी हुई है प्रशासन से अनुरोध है की ऐसी दुकानो को भी कम से कम सप्ताह में एक दिन खोलने की अनुमति दें ।
इस वर्तुवल बैठक में श्याम कसौधन ह्रितिक कसौधन विकास जायसवाल आदित्य कसौधन अभिषेक यादव  जितेंद्र अग्रहरी दीपक चौरसिया संजय गुप्ता विकास कसौधन सचिन गुप्ता ऋषि त्रिपाठी अभिषेक जायसवाल अमित श्रीवास्तव रोशन चौधरी करन जायसवाल विशाल गुप्ता श्रेस्थ गुप्ता अमन वैश्य राहुल यादव सूरज सोनी अजय मद्धेशिया अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे ।
बस्ती

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form