जौनपुर ।
लाक डाउन के दौरान जहां अनेक प्रकार की दुकानों को बन्द रखने का फरमान है और उनमें से कुछ को छोड़कर सभी दुकानें बन्द है लेकिन शराब की तमाम दुकानों से शराब बेची जा रही है। आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की मिली भगत से जहां शहरी क्षेत्र में दुकानदार शराब मोहैया करा रहे है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध रूप से धुंआधार शराब बिक रही है। शहर के केातवाली तथा लाइन बाजार क्षेत्र में शटर उठाकर चैनल सरका कर शराब बेचने पर नियंत्रण नहीं लग रहा है। थाना लाइन बाजार क्षेत्र अग्रेजी शराब की दुकान पर अबकारी विभाग के मिलीभगत धडल्ले से शराब बिक रहा है ।
बताते है कि लाक डान के नाम पर शराब की कीमत भी मनमानी वसूली जा रही है। यह सिलसिला सवेरे पांच बजे से शुरू हो जाता है और दिन भर चलता रहता है। प्रशासन इस प्रकार से नशे की बोतलों को बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।
addComments
Post a Comment