बस्ती 10 मई
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि वर्तमान समय में कुल 472 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय है। इसमें से 29 बस्ती नगर, 202 बस्ती तहसील, 35 रूधौली, 54 भानपुर तथा 152 हर्रैया में बने है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 2893 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये, जिसमें से 2421 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये। आज कुल 30 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है तथा अवधि पूर्ण होने के कारण 52 जोन समाप्त कर दिये गये है।