लखनऊ
आवश्यकता पड़ने पर यदि जरूरी हुआ तो मैं अपनी पूरी संपत्ति गिरवी रख कर कोरोना मरीजों की सेवा करूंगा. मेरे लिए मेरे क्षेत्र की जनता परमेश्वर से समान है
गत दिनों बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कोविड-19 के मरीजों के लिए 100 बड़े और 15 छोटे सिलेंडर जिलाधिकारी पुलकित खरे CMO सीमा अग्रवाल को सौंपा उन्होंने कहा पीलीभीत के क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन और दवा की कमी नहीं होने पाएगी . पीलीभीत हमारा परिवार है और मेरे लिए पीलीभीत की वायु ही प्राणवायु हैं यदि आवश्यक हुआ संसाधनों की कमी होगी तो मैं अपनी संपत्ति को गिरवी रख कर जनता की सेवा करने को दूंगा
ऐसे समय उनका बयानआया है जब तमाम जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लोगों को इस सेवा करने से कतरा रहे हैं और वरुण गांधी ने क्षेत्र में जाकर जंबो सिलेंडर देकर जहां पीलीभीत के लोगों का उत्साह बढ़ाया है वही उन्होंने मानवता को सर्वोपरि धर्म मानते हुए कोविड-19 सेवा को प्राथमिकता दी है .
उन्होंने कहा है मन वचन और कर्म से मैं सकारात्मक सोचता हूं, सकारात्मक रहता हूं और सकारात्मक करता हूं, इसलिए संकट की इस घड़ी में मेरे लिए करोना मरीजो को राहत देने से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उनके इस कृत्य सद कृत्य की सर्वत्र सकारात्मक चर्चा हो रही है और देश और प्रदेश के अन्य जनप्रतिनिधियों को वरुण गांधी से सीख लेनी चाहिए.