लखनऊ
बाबा रामदेव के एलोपैथी संबंधी बयान से आहत होकर के ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के खिलाफ 1000 करोड़ का मानहानि का नोटिस और मानहानि की चिट्ठी दी है आई एम ए के उत्तराखंड इकाई ने योग गुरु बाबा रामदेव को एलोपैथी का मजाक उड़ाने और वैज्ञानिक दवाओं को बदनाम करने के लिए ₹1000 का मानहानि का नोटिस भेजा है अगर रामदेव अगले 10 दिनों के अंदर उनके बयानों को लेकर माफीनामा का पोस्ट नहीं करते और लिखित माफी नहीं मानते तो आई एम में उनसे 1000 करो रुपए मांग करेगा
आई एम ए का यह बयान उस समय आया है जब अभी बाबा रामदेव के प्रतिनिधि बालकृष्ण गलतफहमी बताते हुए खेद प्रकाश किया है. परंतु बड़बोले पन के लिए प्रसिद्ध है रामदेव .क्योंकि उनको राज्याश्रय प्राप्त है इसलिए जो चाहे बड़बोले पन के तहत बोल देते हैं. उनको सुर्खियों में बने रहने का अभ्यास है .चाहे वह सलवार कुर्ता पहन कर भागने का हो .चाहे व्यायाम का हो चाहे के कांग्रेस केखिलाफ बोलने का हो या विदेशी धन काले धन की वापसी का मामला हो .
पर रामदेव की आदत उनकी फितरत में शामिल है सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ ऐसा बोल देते देते हैं. जिससे समाज में माहौल खराब हो जाता है ,एलोपैथी संबंधी उनके बयान से जहां सारे संसार का समाज विशेष नाराज है वहीं इसमें कोई दो राय नहीं कि बहुत बड़े वर्ग को लाभ होता है यह बात सच है कि आयुर्वेद इलाज और समाधान है परंतु रामदेव भी अपनी बीमारियों के इलाज कराए थे.
ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड देहरादूनने कहा है उम्मीद तो यही है कि रामदेव अपनी आदत के अनुसार माफी मांग लेंगे अन्यथा कोर्ट का सामना करने के लिए उन्हें कोर्ट में घसीटेगा आई एम ए.
addComments
Post a Comment