आयुक्त ने अभ्युदय योजना का निरीक्षण किया

 बस्ती 01 मार्च 2021

 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के


अन्तर्गत बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज तथा जिला ग्राम्य विकास संस्थान ब्लाक सदर परिसर में नीट और जेई की निःशुल्क कोचिंग कक्षाए प्रारम्भ हो गयी है, जिसके अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को मेडिकल तथा इंजीनियंरिंग की पढाई करायी जा रही है। मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज में नीट की कक्षा का अपरान्ह 03.00 बजे निरीक्षण किया। वे कुछ देर तक कक्षा में बैठे जहाॅ शिवहर्ष किसान इण्टर कालेज के प्रवक्ता साहब सिंह मौर्या द्वारा फीजिक्स पढायी जा रही थी। प्रधानाचार्या नीलोफर उस्मानी ने बताया कि प्रत्येक दिन 03.00 बजे से सांय 06.00 बजे से फीजिक्स, कमेस्ट्री एवं बायलोजी की कक्षा संचालित की जा रही है।  इसमें 47 छात्राए पंजीकृत है।  

      मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि कक्षाए नियमित संचालित की जाय। सभी लेक्चर रिकार्ड करके  abhyuday.up.gov.in वेबसाइट पर अपलोड किया जाय ताकि छात्र-छात्राओं को दुबारा लेक्चर देखकर शंका समाधान किया जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन भी उपस्थित रहे। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 विवेक ने बताया कि उनके संस्थान में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की कोचिंग संचालित की जा रही है।  प्रातः 07.00 बजे से 09.00 बजे तक नीट जिसमें 34 छात्र-छात्राए है तथा सायं 05.00 बजे से 07.00 बजे से इंजीनियरिंग की कक्षा संचालित हो रही है जिसमें 40 छात्र-छात्राए है। 

      इसके पूर्व मण्डलायुक्त ने अपने सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा किया तथा कोचिंग के लिए आवश्यक मशीन, यंत्र, स्टेशनरी एवं अन्य सामानो की जेम पोर्टल से खरीददारी के निर्देश दिये। बैठक का संचालन उप निदेशक समाज कल्याण संजय नाथ तिवारी ने किया। इस अवसर पर डीआईओएस डीएस यादव, प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल भी उपस्थित रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form