जौनपुर
रामपुर थानाक्षेत्र के मई मुसई पुर गांव में बीती रात चोरों ने एक मकान के 12 कमरों को ताला तोड़ा लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा । बताते है कि गांव में एक मकान में दो किराए दार रहते है और बाकी दस खाली कमरों में ताला लगा था। दोनों किराए दार शनिवार को घर गए थे , सोमवार को जब वापस लौटे तो देखा कि मकान के प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ था , जब अंदर गए तो देखा सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था। दोनों किरायेदारों ने बताया कि उनके कमरे में ऐसा कोई सामान नहीं था जो चोरों के काम आ सके , कमरे का सामान चोर बिखेर दिए थे और उन्हे खाली हाथ जाना पड़ा। । अभी कुछ दिन पहले ही गौरापट्टी गांव में 5 लाख के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया था जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला।.
addComments
Post a Comment