जौनपुर
जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में वांछित 58 वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 08 वांछित व 58 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । थाना कोतवाली 04, लाइनबाजार 01, खेतासराय 03, खुटहन 10, सरपतहाँ 03, केराकत 03, चन्दवक 02, गौराबादशाहपुर 02, सरायख्वाजा 04, बक्सा 02, सिकरारा- 01, बदलापुर 02, सिंगरामऊ 02, महराजगंज -02, सुजनागंज 05, मछलीशहर 01, मुगराबादशाहपुर 03, मीरगंज 02, पवारा 01, मड़ियाहूँ 02, रामपुर 01, बरसठी 01, नेवढ़िया 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अभियुक्तों में थाना खुटहन 01, गौराबादशाहपुर 01, बक्शा 01, मछलीशहर 02, मुगराबादशाहपुर 01, मड़ियाहूँ - 02 अभियुक्त पकड़े गये। इस दौरान कुल 66 वांछित व वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है ।
addComments
Post a Comment