!
मनोज श्रीवास्तव/लखनउ
यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के शिवसत गांव में पुलिस पर हमला करने वाला भाजपा विधाायक कथित गुर्गा व मुख्य आरोपित पकड़ लिया गया है। कंधई पुलिस ने दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। वहीं पुलिस टीम पर हमला करने वाले अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
उल्लेखनीय है कि कंधई थाना क्षेत्र के शिवसत गांव में दो पक्षों में हुए विवाद की सूचना पर रविवार की शाम पुलिस टीम मौके पर गई थी। विवाद को सुलझाने के दौरान एक पक्ष के रामेंद्र और उसके साथ रहे लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था। इसमें दिलीपपुर चौकी इंचार्ज जयशंकर तिवारी, दरोगा शैलेंद्र तिवारी, सिपाही विशाल, अरुण और अश्विनी घायल हो गए थे।
ग्रामीणों के हमले के बाद भारी तादाद में फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने हमलावरों के घर में दबिश दी थी। सभी हमलावर घर छोड़कर फरार हो गए थे। देर रात तक पुलिस की दबिश जारी थी । इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपित रामेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।
प्रतापगढ़ में सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ, जिसमें दारोगा से गाली गलौज करने और उन्हें अपशब्द कहा जा रहा है। यह आवाज एक विधायक की बताई जा रही है। चर्चा है कि रविवार को कंधई थाना क्षेत्र के शिवसत गांव में दो पक्ष में हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे दारोगा के साथ यह हरकत की गई है।
इस संबंध में रानीगंज के विधायक धीरज ओझा का कहना है कि यह आडियो उनका नहीं है। जिस दारोगा से गाली गलौज करने की बात कही जा रही है, उसी दारोगा ने एडिट करके यह आडियो वायरल कराया है।
addComments
Post a Comment