कोविड अभियान में अधिकारी,कर्मचारी अपना सही पता लिखाये

 


बस्ती 07 जनवरी 
, कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कर्मचारियों का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी को निर्देशित किया है। एएनएम सेण्टर में आयोजित राजस्व, पुलिस एवं नगर निकाय विभाग के डाटा इंट्री आपरेटर के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी स्थानीय पता, तैनाती मूल कार्यालय का ही देंगे। सभी कर्मचारी अपना स्वयं का मोबाइल नम्बर देंगे।
उन्होने कहा कि राजस्व विभाग तहसील का पुलिस विभाग संबंधित थाने का पिनकोड देंगे। फील्ड मे तैनात सभी राजस्व कर्मी अपने तहसील का पता देंगे। चैकी पर तैनात पुलिस कर्मी भी संबंधित थाने का पता एंव पिनकोड देंगे।


उन्होने कहा कि पहचान के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट हेल्थ इन्श्योरेन्स कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, कार्यालय परिचय पत्र, पेन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सर्विस परिचय पत्र, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मतदाता पहचान पत्र तथा बैंक पासबुक मान्य होंगे।
उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं आई0सी0डी0एस0 के कर्मचारियों की सूचना पूर्व में अपलोड की जा चुकी है। इसके अलावा राजस्व, पुलिस, आपदा प्रबन्धन, नगरीय निकाय, कारागार एंव होमगार्ड विभाग की सूचना पोर्टल पर अपलोड किया जायेंगा। इस कार्य के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक तथा जिला कमांडेन्ट होमगार्ड नोडल नामित किए गये है। इस सम्पूर्ण कार्य के लिए मुख्य सीएमओ को नोडल नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिस कर्मचारी का नाम पोर्टल पर दर्ज नही होंगा, उसका टीकाकरण नही किया जायेंगा। मुख्य प्रशिक्षक यू0एन0डी0पी0 के राजीव रंजन ने प्रशिक्षण में बताया कि प्रारूप में कर्मचारी का मोबाइल नम्बर तथा उसके एडेªस का पिनकोड भरा जाना अनिवार्य है। उन्होने डाटा इंट्री के बारीकियों से सभी आपरेटरों को अवगत कराया तथा सावधानी बरतने की अपेक्षा किया। इस दौरान सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, सीआरओ नीता यादव, सीओ गिरीश सिंह, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डाॅ0 राकेश पाण्डेय उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form