शुगर मिल रुधौली ने आपरेशनल मैक्रोस्कोप और किरेमिटर मशीन कलक्टर के माध्यम से जिला चिकित्सालय को दिया।

 


बस्ती 19 जनवरी 

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के अनुरोध पर रुधौली चीनी मिल बजाज ग्रुप, अठदमा द्वारा जिला अस्पताल के लिए इनडायरेक्ट ऑपरेशनल माइक्रोस्कोप तथा कीरेटोमीटर मशीन उपलब्ध कराया है। बजाज चीनी मिल के जनरल मैनेजर सुरेंद्र उपाध्याय तथा ह्यूमन रिसोर्स हेड बीसी मंडल नया मशीन कैंप ऑफिस में एसआईसी डॉ० रोचस्पति पांडे तथा जिलाधिकारी को सौंपा।
      जिलाधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में पुरानी मशीन होने के कारण आंखों का ऑपरेशन नहीं हो पाता था। नई मशीन के आने से आंखों के इलाज में बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में डॉ० सोहेल तथा डॉ० शमीम तैनात हैं और वे नेत्र रोगियों का जांच एवं इलाज ओपीडी में करते रहें। इस मशीन के आने से जिला अस्पताल में नेत्र रोगियों के इलाज में बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
      एसआईसी डॉ० रोचस्पति पांडे ने बताया कि इनडायरेक्ट ऑपरेशनल माइक्रोस्कोप रेटिना की जांच के लिए उपयोगी है तथा कीरेटोमीटर से कार्निया के इलाज में सुविधा होगी। जिलाधिकारी का यह प्रयास सराहनीय कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form