बस्ती, 08 जनवरी 2021
गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट पर हुये हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मामले की सीबीआई जांच, नीचे से ऊपर तक इस प्रकरण से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी किये जाने तथा मृतकों के परिजनों को एक करोड़ व घायलों को 10 लाख रूपये मुआवजा दिये जाने की मांग किया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा मुरादनगर की घटना सरकारी मशीनरी में व्याप्त कमीशनखोरी का दुष्परिणाम है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष जनक राज, जिला महासचिव इरशाद अली, चंद्रभान कनौजिया, तिलक राम चौधरी, गंगाराम, चंदन तिवारी, सुदीप नारंग, शिव प्रसाद चौधरी, शहीद अख्तर आदि लोग मौजूद रहे।.
addComments
Post a Comment