कोविड टीकाकरण की तैयारी हमेशा रखे

 


 बस्ती 18 जनवरी 

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आगामी 22 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार टीकाकरण की समस्त तैयारी पूरी करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोविड-19 का टीकाकरण एक संवेदनशील मामला है, इसलिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी करें।
       उन्होंने निर्देश दिया कि टीकाकरण के लिए चिन्हित कर्मचारियों की सूची समय से तैयार कर ले तथा कोविंन पोर्टल पर अपलोड करें। टीका लगाने वाली एएनएम एवं अन्य पैरामेडिकल स्टॉप की समुचित ट्रेनिंग कराएं। टीकाकरण केंद्र पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, बुखार नापने की व्यवस्था मुकम्मल रखें। वहां पर तैनात सभी कर्मचारी नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें। टीकाकरण केंद्र का जिले के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
      उन्होंने एमओआईसी दुबौलिया तथा कप्तानगंज को कार्य में लापरवाही बरतने तथा कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश सीएमओ को दिया।
       उन्होंने निर्देश दिया कि सैंपल टेस्टिंग सहित अन्य कार्यों में गतिशीलता लाने के लिए तहसील स्तर पर एसडीएम के साथ मिलकर  माइक्रो प्लान तैयार करें तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट प्राप्त कर अवगत कराएं।


      जिलाधिकारी ने सैंपल टेस्टिंग फॉर्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न कराए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी।उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि कल से फार्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए।
       बैठक में यह एसीएमओ डॉ० सीके वर्मा, डॉ० फखरेयार हुसैन, डाँ० सीएल कनौजिया, एसआईसी डॉ० रोचस्पति पांडे, डॉ० जीएम शुक्ला, प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी गण उपस्थित रहे।
                     .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form