कोचिंग संचालक शमशाद सट्टा खिलवाते पकड़ाया! चार गिरफ्तार, 23 लाख भारतीय व 8030 नेपाली मुद्रा बरामद, फॉर्च्यूनर बरामद

 कोचिंग संचालक शमशाद सट्टा खिलवाते पकड़ाया!


चार गिरफ्तार, 23 लाख भारतीय व 8030 नेपाली मुद्रा बरामद, फॉर्च्यूनर बरामद


सट्टा सरगना व शमशाद अहमद के रिश्तेदार की तलाश में कानपुर, लखनऊ में छापे!




मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


राजधानी के पॉस इलाके गोमतीनगर विस्तार में पुलिस ने सट्टा खेलते चार लोग गिरफ्तार किया है। उनके पास से 23 लाख रुपए के साथ 8030 नेपाली मुद्रा और फॉर्च्यूनर कार बरामद हुआ है। लखनऊ कमिश्नरेट की पूर्वी एसीपी ने बताया कि पूर्वी जिले की क्राइम टीम और गोमतीनगर विस्तार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। एसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस बहुत दिनों से जाल बिछा रही थी, जिसमें आज कामयाबी मिली। मौके से चार सटोरी मयंक सिंह, दुर्गा सिंह, आकाश अग्रवाल और शमशाद अहमद गिरफ्तार किये गये हैं।

 राजधानी के हजरतगंज से सट्टेबाजी का कारोबार संचालित होता था। यह गिरोह एस फॉर एस कानपुर और लखनऊ के अलावा दूर-दूर तक सट्टेबाजी खिलवाता था। जरायम की दुनिया में इनकी जड़े बहुत गहरी हैं।इसमें शमशाद अहमद कोचिंग चलाता है। वह फिजिक्स पढ़ाता है।एजुकेशन की आड़ में वह बड़े घरों के बच्चों और युवाओं को पैसा का लालच देकर बरगलाता है, उसके बाद इस धंधे में झोंकता है। फरार मुख्य आरोपी इसका दूर का रिश्तेदार है। पुलिस उसकी तलाश में कानपुर, लखनऊ व प्रदेश के कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है। जेल जाने से पहले पुलिस की गिरफ्त में आये शमशाद अहमद ने कुबूल किया कि इस धंधे में नाबालिग स्कूली बच्चे भी सट्टा खेलते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form