गोरखनाथ का खिचड़ी मेला ठीकसे सुसम्पन्न हो ,मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश,सभी सुविधाएं सबको मिले ।:;,मुख्यमंत्री

 


   
गोरखपुर, भारत,20 दिसम्बर
 प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले एवं गोरखपुर महोत्सव के तैयारियांे के सम्बन्ध मे बैठक करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिया कि मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाये और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एंव व्यवस्था उपलब्ध कराया जायें। मुख्यमत्री जी ने कहा कि रैन बसेरो में अच्छी व्यवस्था रखी जाये साथ ही गरीबांे एवं जरूरतमन्दो लोगांे को कम्बल आदि का वितरण भी कराया जाये उन्होंने आत्म निर्भर भारत के तहत किसानों को  बायों गैस, एवं गौवंश संरक्षण व संवर्धन विषयों पर प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया।  
मंुख्यमंत्री जी ने खिचड़ी मेले को प्लास्टिक मंुक्त रखने का भी निर्देश दिया उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन एवं पीए सिस्टम लगाकर प्रचार प्रसार कराया जाये साथ ही अवैध होल्डिंग आदि को हटाया जाये उन्होंने पार्किग व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही पर्किग स्थलो को बढ़ाने का निर्देश दिया मुख्यमंत्री जी ने पटरी व्यवसायियों के पुर्नवास की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि घ्ंाण्टाघर, पाण्डेय हाता आदि क्षेत्रों के पटरी व्यवसायियों को भी बेहतर ढंग से व्यवस्थित किया जाये उन्होंने घंटाघर का जीर्णोधार कराने का भी निर्देश दिया, मुख्यमंत्री जी नेे गांवों में आधुनिक स्कुल सीएचसी ओपेन जिम आदि की स्थापना कराते हुए आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया बैठक में बताया गया कि सौ गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जायेगा।
बैठक में मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द पाण्डियन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण अनुज सिंह नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form