आयुक्त गोरखपुर में कई समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक निर्देश!

 



गोरखपुर 27 दिसम्बर 
 मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर नेे डा0उज्ज्वल कुमार, जिलाधिकारी महराजगंज के साथ सामुदायिक शोचालय, ग्राम-ष्यामदेउरवाॅ का लोकार्पण किया गया, ग्राम- पंचायत-श्याम देउवा, विकास खण्ड परतावल का भ्रमण/निरीक्षण एवं चैपाल का आयोजन किया। निरीक्षण के समय प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, महराजगंज, पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी, राजकरन पाल, परियोजना निदेषक,जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, के0वी0वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी,अभय कुमार गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर,क्षेत्राधिकारी, निचलौल,विनोद कुमार वर्मा, अधिषासी अभियंता, सिंचाई खण्ड- गोरखपुर एवं संजय कुमार, अधिषासी अभियंता, सिंचाई खण्ड, प्रथम, महराजगंज एवं श्री प्रवीण शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी, परतावल मौके पर उपस्थित रहे।  
        चैपाल में खण्ड विकास अधिकारी, परतावल व परियोजना निदेषक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिलाधिकारी, महराजगंज एवं अन्त में मण्डलायुक्त द्वारा उत्तर प्रदेष सरकार व भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया । ग्राम स्तर पर विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गई और  ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत जनषिकायतों को सुना गया।  
        इसके पूर्व उन्होने जनपद महराजगंज में सिंचाई खण्ड गोरखपुर द्वारा कराये जा रहे नहरों की सिल्ट सफाई/स्र्कैपिंग कार्य का मौके पर निरीक्षण किया गया । अवगत कराया गया कि बड़ी एवं माईनर नहर में लगभग 4.5 किमी0 सिल्ट सफाई का कार्य पोकलैण्ड व जे0सी0बी0 लगाकर कराया गया है। निरीक्षण के समय विनोद कुमार वर्मा, अधिषासी अभियंता, सिंचाई खण्ड-गोरखपुर एवं संजय कुमार, अधिषासी अभियंता, सिंचाई खण्ड, प्रथम, महराजगंज ने योजना एवं कार्य के संबंध में बताया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form