"अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार,एनडीपीएस एक्ट में गया जेल

 


"


 मिल्कीपुर, अयोध्या
 इनायतनगर पुलिस ने अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ / शराब निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से एक युवक को दो किलो सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।

 बताया गया कि शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं कोमल प्रसाद मिश्रा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर तथा विजय सेन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर के नेतृत्व में बीतेेे 12 दिसंबर को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति पलिया प्रताप शाह चौराहे पर मन्दिर के पास सफेद झोले में अवैध गांजा बेच रहा है। इस सूचना पर हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेेश कुमार मिश्र अपने साथ उपनिरीक्षक आशीष कुमार वर्मा एवं सिपाही राजेश कुमार तथा विजय सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए। 
पुलिस टीम ने युवक को धर दबोचा और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से झोले में रखी दो पॉलिथीन की बड़ी थैलियों से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिसिया पूछताछ में युवक ने अपना नाम दुर्गेश कुमार सिंह पुत्र बृजभूषण सिंह निवासी ग्राम देवगिरि रेवना थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या बताया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं फर्द बरामदगी अवैध गांजा (माल) के आधार पर  एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम करते हुए युवक को जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form