लोकदल ने कहा पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के मुकदमे वापस हो!

 

बस्ती, 24 दिसम्बरः 
पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे के संदर्भ में राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला और मामले में न्याय की मांग किया। जिलाधिकारी ने कहा मामले की जानकारी है, पुलिस महानिरीक्षक के स्तर से कार्यवाही लंबित है। उन्होने भरोसा दिलाया कि मामले में न्याय मिलेगा।

ज्ञापन में पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के विरूद्ध फर्जी मुकदमे को स्पंज किया जाने, फर्जी, मनगढ़न्त आरोप लगाने वाले के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने, जनपद में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने तथा षडयंत्र में शामिल परसरामुपर थाने की पूरी यूनिट को जांच पूरी होने तक निलंबित किये जाने की मांग शामिल है।

जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा स्थानीय प्रशासन निष्पक्ष पत्रकारिता को ताकत और पत्रकारों को सुरक्षा दिये जाने की बजाय पत्रकारों को डाराने में जुटा है। उन्होने मांग किया कि प्रशासन इस मामले में कार्यवाही कर जनता के साथ साथ पत्रकारों को विश्वास में ले जिससे वे निडर होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें। राय अंकुरम श्रीवास्तव, सुजीत कुमार शुक्ला, धनंजय सिंह, शिवकुमार गौतम, ओम पक्राश चौधरी, अजय सिंह, इन्द्रबहादुर यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form