"पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट !

 


"

मिल्कीपुर, अयोध्या।
कुमारगंज थाने के चिलबिली पुलिस चौकी क्षेत्र के गनेशपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों मेंं जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग चोटहिल हुए हैं। आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है।
   बताया गया कि चिलबिली चौकी क्षेत्र के गनेशपुर पूरे बरईन गांव निवासी शिव प्रताप सिंह पुत्र रन बहादुर सिंह और अभिषेक सिंह पुत्र विजय सिंह के बीच काफी दिनों से चुनावी रंजिश तथा मुकदमेंंबाजी को लेकर विवाद आए दिन हुआ करता था। बृहस्पतिवार की सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी हो ही रही थी कि धीरे-धीरे दोनों पक्षों से लोग इकट्ठा हो गए और एक दूसरे से मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने मारपीट में शामिल प्रथम पक्ष के शिवप्रताप पुत्र रन बहादुर सिंह, रवि प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह, विकास सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह तथा दूसरे पक्ष से अभिषेक सिंह पुत्र विजय सिंह ,विजय सिंह, हरिश्चंद्र सिंह पुत्रगण मंगल सिंह विनय तिवारी पुत्र विमलेश तिवारी रामगोपाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, सत्येंद्र सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी चिलबिली अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शांति भंग की धारा में चालान किया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form