दरोगा के निलम्बन के लिए पत्रकारों का धरना

 




जौनपुर
खुटहन में तैनात एक दरोगा द्वारा पत्रकार से की गई अभद्रता और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी को लेकर पत्रकारों ने सोंधी ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन

कर धरना दिया। चेताया कि अगर पत्रकारो के साथ उत्पीड़न और दरोगा को निलंबित नही किया गया तो पूरे जनपद में आंदोलन करने को बाध्य होंगे। रविवार को  खेतासराय में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के बैनर तले दर्जनों पत्रकार सोंधी ब्लॉक पहुँचे,पुलिस प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।  सभा मे मीडियाकर्मियों ने कहा कि पत्रकारों को सवाल पूछना प्रेस की स्वतंत्रता है, लेकिन खुटहन में तैनात दरोगा से एक मामले में उनका पक्ष जानने के प्रयास उलटे ही मीडियाकर्मी को निशाने पर ले लिया जो बहुत ही शर्मनाक है।
 पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए उनके निलम्बन की मांग रखी।  संगठन अध्यक्ष अजीम सिद्दीकी ने कहा कि मामला न्यायालय में होने के बावजूद उक्त दरोगा पार्टी बनकर कार्य करवा रहा था,समाचार संकलन करने गए पत्रकार के अभद्रता बर्दाश्त नही किया जाएगा। यूसुफ खान ने कहा कि एसपी को ऐसे दरोगा के खिलाफ कदम उठाना चाहिए, वरना पुलिस से लोगों का विश्वास घटेगा।  आनंद सिंह,रिंकू श्रीवास्तव,मोहम्मद अरशद ,संदीप गुप्ता, औरंगजेब खान,नौशाद खान, सुरेश प्रजापति, बाबा सिंह, जय प्रकाश गुप्ता,राकेश शर्मा,एहसान हैदर,विश्वनात श्रीवास्त,रामनरेश प्रजापति समेत दर्जनों लोग मौजूद

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form