गाय के गोबर से बनेगा"वैदिक पेंट"होगा इकोफेंडली !

 बस्ती, वशिष्ठनगर, उत्तरप्रदेश, भारत,17 दिसम्बर

जब सबकुछ इको फ्रण्डली की राह पकड़ रहा है ऐसे है गाय का गोबर भी पर्यावरण शुचिता का राह पकड़ लिया है।देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नर उद्गगहतीत किया है कि जल्द ही गाय का गोबर भी अपनी वैदिक शुचिता का राह अपना लेगा।हमारे दैनिक जीवन मे हर पवित्र कार्य के आरम्भ पर गोबर सर लिप कर पर्यावरण,वातावरण को शुचिता के साथ मूर्त रूप दिया जाता था ,अब वह भूली बिसरी संस्कृति पुनः खादी ग्रामोद्योग विभाग वैदिक पेंट असपके समक्ष प्रस्तुत कर देगा।

अगर ऐसा होता है तो किसानों की आय में जहाँ अपरत्याशित बृद्धि होगी वही वातावरण को शुचितापूर्ण बनाने में मददभी!परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण यह है इस देश के किसान को प्रगति नही अगति पसंद है।मोदी आय गोगुणा से आगे की सोचते है किसान और कुछ किसान नेता प्रगति की उल्टी व्याख्या कर रहे हैं।

वैदिक पेंट किसान व देश की अर्थ व्यवस्था का आधार होगा,केमिकल रहित होगा और सबसे बड़ी बात कीटाणुनाशक भी!










Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form