आलू डंप करने से नहीं घर रहा दाम
जौनपुर। आलू के दाम घट नहीं रहे हैं जिससे लोगों को सब्जी का स्वाद फीका लग रहा है। उम्मीद थी कि कोल्ड स्टोरेज से आलू बाहर होते ही दाम घट जाएंगे लेकिन अभी ऐसा नहीं हो सका है। थोक से लेकर फुटकर में आलू को डंप कर अपने मुताबिक उसे बाजार में बेचने की रणनीति से आलू महंगी बिक रही है। बाजार में नई आलू आ गई लेकिन उसके बाद भी दाम 45 से 50 रुपये किलो के बीच बने हुए हैं। आलू इससे पहले कभी भी इतना महंगा नहीं हुआ। कोल्ड स्टोरेज में डंप आलू को निकालने के लिए समय दिया गया था लेकिन उसके बाद बड़े व्यापारियों ने आलू को डंप कर दिया जिस कारण फुटकर में भी आलू को डंप किया गया है। ऐसे में आलू के दाम घट नहीं सके हैं। सब्जी विक्रेता ने बताया कि क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज में आलू नहीं है इसीलिए पुराना आलू आ रहा है। बाहर से आलू नहीं आ रहा है कोल्ड स्टोरेज में आलू की मात्रा कम है बड़े व्यापारियों ने आलू डंप कर रखा है। इसीलिए थोक मंडी में कम आलू होने की वजह से आलू महंगा बिक रहा है। नया आलू के आने के बाद भी पुराने आलू की ज्यादा मांग है इसलिए नया आलू 40 और पुराना आलू 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बताते है कि नया आलू मंडी में आ रहा है जिसके चलते अब आलू के दाम घटेंगे। आलू और प्याज बाजार में डंप न हो इसे लेकर छापामारी करने की जरूरत है। आलू और प्याज की कृत्रिम कालाबाजारी पर अंकुश पाने केलिए छापामारी करने का प्रशासन को निर्देश देना चाहिए।
आलू के दाम घट नहीं रहे हैं जिससे लोगों को सब्जी का स्वाद फीका लग रहा है। उम्मीद थी कि कोल्ड स्टोरेज से आलू बाहर होते ही दाम घट जाएंगे लेकिन अभी ऐसा नहीं हो सका है। थोक से लेकर फुटकर में आलू को डंप कर अपने मुताबिक उसे बाजार में बेचने की रणनीति से आलू महंगी बिक रही है। बाजार में नई आलू आ गई लेकिन उसके बाद भी दाम 45 से 50 रुपये किलो के बीच बने हुए हैं। आलू इससे पहले कभी भी इतना महंगा नहीं हुआ। कोल्ड स्टोरेज में डंप आलू को निकालने के लिए समय दिया गया था लेकिन उसके बाद बड़े व्यापारियों ने आलू को डंप कर दिया जिस कारण फुटकर में भी आलू को डंप किया गया है। ऐसे में आलू के दाम घट नहीं सके हैं। सब्जी विक्रेता ने बताया कि क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज में आलू नहीं है इसीलिए पुराना आलू आ रहा है। बाहर से आलू नहीं आ रहा है कोल्ड स्टोरेज में आलू की मात्रा कम है बड़े व्यापारियों ने आलू डंप कर रखा है। इसीलिए थोक मंडी में कम आलू होने की वजह से आलू महंगा बिक रहा है। नया आलू के आने के बाद भी पुराने आलू की ज्यादा मांग है इसलिए नया आलू 40 और पुराना आलू 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बताते है कि नया आलू मंडी में आ रहा है जिसके चलते अब आलू के दाम घटेंगे। आलू और प्याज बाजार में डंप न हो इसे लेकर छापामारी करने की जरूरत है। आलू और प्याज की कृत्रिम कालाबाजारी पर अंकुश पाने केलिए छापामारी करने का प्रशासन को निर्देश देना चाहिए।