जौनपुर, उत्तरप्रदेश, भारत,17 दिसम्बर 20असलहाधारी आधा दर्जन बदमाश बीती रात 50 हजार रूपये मूल्य की एक भैंस खोल ले गए । पीड़ित पशुपालक ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के नरहन गांव के पोखरी पुरवा पर सड़क किनारे मनोज यादव का घर है ।
बीती रात पिकअप से आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश पहुंचे और भैंस खोलकर पिकअप पर लाद लिया । बदमाश मनोज के पड़ोसी प्रमोद यादव की भैंस खोल कर पिकअप पर लाद ही रहे थे कि आवाज सुनकर प्रमोद जाग गए और शोर मचाने लगे तो बदमाश कट्टा और बल्लम दिखाते हुए भाग गए । प्रमोद के मुताबिक बिजली की रौशनी से बदमाशों की संख्या का पता चला । वे आधा दर्जन थे । जिनमें से दो बदमाश बल्लम लिए थे और एक के पास कट्टा था । घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को डे दी गई है । पुलिस छानबीन कर रही है ।
addComments
Post a Comment