जिलों में नोडल अधिकारी केवल खाना पूर्ति को आते हैं


जौनपुर ,उत्तरप्रदेश,10 दिसम्बर 20
 सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन नोडल अधिकारी  सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा विकास खण्ड मड़ियाहूं के हसनपुर गांव में चैपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याये सुनी।   इस दौरान ग्रामीणों ने कहार कि पूरा प्रोग्राम खानापूर्ति तक सीमित रहा। सिर्फ निर्देश देने के अलावा कुछ नहीं हुआ। पहले भी अधिकारी निर्देश देते रहे लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका। 
चोपाल में मनभावती पत्नी स्व. दूधनाथ ने शिकायत की कि उनकी विधवा पेंशन नही आ रही, जिस पर नोडल अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को मनभावती को विधवा पेंशन दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, शादी अनुदान, मनरेगा आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। 

नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में मुसहर परिवारों को भी कार्य दिया जाए तथा मनरेगा  मजदूरों का भुगतान समय से किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए।   अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, परियोजना निदेशक अरविंद सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं, क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form