प्रयागराज: उत्तरप्रदेश,11 दिसम्बर20
भारतीय जनता पार्टी की पहचान अब उसका चुनाव चिह्न कमल है. पिछले 40 सालों से पार्टी इसी चुनाव चिह्न के साथ चुनाव में हिस्सा ले रही है. लेकिन अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय फूल कमल को चुनाव चिह्न के इस्तेमाल करने संबंधी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्वाचन आयोग से इस बात पर जवाब तलब किया है कि किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय पुष्प कमल चुनाव निशान के तौर पर कैसे दिया गया?
12 जनवरी को होगी सुनवाई
यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने चौरीचौरा, गोरखपुर के सपा नेता काली शंकर की जनहित याचिका पर दिया है.
अगर ऐसा होता है तो बीजेपी के लिए गम्भीर बात होगी।