, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में बस्ती जिला प्रदेश में 22वे स्थान पर है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि पिछले महीने जिला इस योजना में 44वे स्थान पर था। इस योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को बधाई दिया है।
उन्होने बताया कि इस योजना में कुल 51335 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य था। इसके सापेक्ष 44441 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को तीन किस्तो में 05 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उनके पोषणयुक्त आहार के लिए दिया जाता है।
उन्होने दुबौलिया में 2098 के सापेक्ष 2314 (110.30 प्र्रतिशत), हर्रैया में 3117 के सापेक्ष 3249 (104.65 प्र्रतिशत), कप्तानगंज में 2656 के सापेक्ष 2701 (101.69 प्र्रतिशत), परसरामपुर में 3503 के सापेक्ष 3555 (101.48 प्र्रतिशत), रूधौली में 2437 के सापेक्ष 2680 (109.97 प्र्रतिशत), उपलब्धि हासिल करने पर यहाॅ के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को विशेष बधाई दिया है तथा अन्य सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिसम्बर माह में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है।
उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि लाभार्थी के प्रपत्रों में सुधार के लिए लम्बित 1451, द्वितीय किस्त के लिए लम्बित 12, तीसरी किस्त के लिए लम्बित 2112 प्रार्थना पत्रों का शीघ्रातीशीघ्र निस्तारण करें। साथ ही नये लाभार्थियों का रजिस्टेªशन बढाये। दिसम्बर माह में 14 तारीख तक 247 नये रजिस्टेªशन किए गये है।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कि पिछले दो माह में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका द्वारा योजना की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के फलस्वरूप जिला 44वंे स्थान से अब 22वें स्थान पर आ गया है। उन्होने बताया कि इस योजना में बस्ती मण्डल प्रदेश मे प्रथम स्थान पर है।
उन्होने बताया कि इस योजना में कुल 51335 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य था। इसके सापेक्ष 44441 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को तीन किस्तो में 05 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उनके पोषणयुक्त आहार के लिए दिया जाता है।
उन्होने दुबौलिया में 2098 के सापेक्ष 2314 (110.30 प्र्रतिशत), हर्रैया में 3117 के सापेक्ष 3249 (104.65 प्र्रतिशत), कप्तानगंज में 2656 के सापेक्ष 2701 (101.69 प्र्रतिशत), परसरामपुर में 3503 के सापेक्ष 3555 (101.48 प्र्रतिशत), रूधौली में 2437 के सापेक्ष 2680 (109.97 प्र्रतिशत), उपलब्धि हासिल करने पर यहाॅ के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को विशेष बधाई दिया है तथा अन्य सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिसम्बर माह में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है।
उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि लाभार्थी के प्रपत्रों में सुधार के लिए लम्बित 1451, द्वितीय किस्त के लिए लम्बित 12, तीसरी किस्त के लिए लम्बित 2112 प्रार्थना पत्रों का शीघ्रातीशीघ्र निस्तारण करें। साथ ही नये लाभार्थियों का रजिस्टेªशन बढाये। दिसम्बर माह में 14 तारीख तक 247 नये रजिस्टेªशन किए गये है।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कि पिछले दो माह में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका द्वारा योजना की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के फलस्वरूप जिला 44वंे स्थान से अब 22वें स्थान पर आ गया है। उन्होने बताया कि इस योजना में बस्ती मण्डल प्रदेश मे प्रथम स्थान पर है।