बस्ती 03 ,उत्तरप्रदेश
, समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। तहसील हर्रैया में सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन अवसर पर उन्होने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस दौरान शिकायतकर्ता को भी सुनें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एसडीएम हर्रैया नन्द किशोर कलाल, पीडी आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह ने शिकायतों की सुनवाई कर उनके निस्तारण का निर्देश दिया।
तहसील दिवस में कुल 189 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 32 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में मुख्य रूप से राजस्व की 69, विद्युत की 12, विकास की 38, पुलिस की 43, समाज कल्याण की 02, स्वास्थ्य की 03, शिक्षा की 04 एवं अन्य 18 शिकायते प्राप्त हुयी।
उन्होने कहा कि कोविड-19 से हमारी जंग जारी है। हमें आमजनता के साथ-साथ अपने कर्मचारियों को भी सुरक्षित रखना है। कार्यालय में कोविड-19 का सभी प्रोटोकाल का अनुपालन किया जाय। सभी कर्मचारी शारीरिक दूरी बनाये रखते हुए मास्क का प्रयोग करें। हाथो को नियमित रूप से धोते रहे। साथ ही कार्यालय में आने वाले लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तहसील सभागार में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। यहाॅ पर दीपिका, पूनम यादव, अंकिता श्रीवास्तव एवं शशि यादव महिला हेल्प डेस्क पर तैनात रह कर महिलाओं की समस्याओं का निराकरण कर रही है। इसके उपरान्त कस्तूरबाॅ गाॅधी बालिका विद्यालय हर्रैया में छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, ज्वाइंट मजिस्टेªट नन्दकिशोर कलाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल, तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप, प्रधानाचार्य एंव शिक्षकगण उपस्थित रहें।
सम्पूर्ण समाधान का संचालन तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप ने किया। इस अवसर पर जगदीश शुक्ल, रमन मिश्र.
addComments
Post a Comment