बस्ती, उत्तरप्रदेश
कोरोना अपने जान लेवा पंजो को और मजबूत करता जा रहा है ।समाज का 95 प्रतिशत नागरिक परहेज से परे है ,मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग समाप्त होगया है ।प्रशासनिक आग्रह भी बाजार को प्रभावित नही कर पा रहा है।इसी क्रम में विकास भवन में स्वास्थ्य टीम की चपेट में बस्ती के जिला गन्ना अधिकारी भी आगये हैं।
उनके सहित 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फील्ड एक्टिविटी के दौरान कार्यालय के अन्य कर्मियों के साथ उनका एंटीजन सैम्पल लिया था। बनकटी ब्लॉक के देईसाड़ कस्बे में मां व उसकी मासूम बेटी कोरोना संक्रमित मिली है। उनका आरटीपीसीआर सैम्पल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज बस्ती भेजा गया था।
शहर के बैरिहवां मोहल्ले में एक ही घर के दो लोग संक्रमित मिले हैं। दोनों लोग एक निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं तथा पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद इन्होंने अपनी जांच कराई थी। बनकटी ब्लॉक के देवयाबक्स पांडेय चोरखरी की एक महिला ने ऑपरेशन से पहले लखनऊ में एक निजी लैब में जांच कराई तो वह संक्रमित मिली।
जिला टीबी अस्पताल में मौजूद एक तीमारदार का सैम्पल फोकस सैम्पलिंग के दौरान लिया गया था। वह पॉजिटिव मिला है। जिला अस्पताल में भी एक तीमारदार संक्रमित मिला है। सदर ब्लॉक के हरदिया चौराहा बाजार में 10 नवम्बर को हुई सैम्पलिंग में एक युवक संक्रमित पाया गया है। गौर ब्लॉक के मेंहदिया खड़ग बहादुर शाही की एक महिला में लक्षण होने के बाद उसने जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिली। उसी गांव का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है। उसमें भी लक्षण थे।
रेलवे स्टेशन गौर में एक बुजुर्ग जांच में पॉजिटिव मिला है। बहादुरपुर ब्लॉक के नगर बाजार में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पहले से ही कोरोना के लक्षण होने पर उसने अपनी जांच लखनऊ के एक प्राइवेट पैथॉलोजी लैब में कराई थी। रामनगर ब्लॉक के बनटिकरा भानपुर में एक युवक में कोरोना के लक्षण होने पर उसकी एंटीजन जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव मिला। सोनहा बाजार की एक बुजुर्ग महिला ने राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ में जांच कराई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.