दीप पर्व पर कम्बल वितरण

 


दीप पर्व पर कुष्ठ रोगियों में उपहार, कम्बल का वितरण


प्रकाश पर्व की खुशियां गरीबों के साथ साझा करें- आशीष


बस्ती उत्तरप्रदेश


दीपावली पर्व पर कुष्ठाश्रम हथियागढ में रह रहे कुष्ठ रोगियों में दीन दयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सामाजिक समरसता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में कम्बल का वितरण किया गया। आशीष कुमार और कुष्ठ आश्रम सचिव कौशल त्रिपाठी ने कुष्ठ रोगियों का कुशल क्षेम पूंछने के साथ ही उन्हें मिठाई देने के साथ ही विश्वास के दीप जलाये।


कुष्ठ रोगियों को उपहार भेंट करते हुये आशीष कुमार ने कहा कि गरीबों के साथ खुशियों को साझा करने से पर्व का उल्लास बढ जाता है। कुष्ठ रोगी भी हमारे समाज का अटूट हिस्सा है। दीप पर्व पर ध्यान रहे कि किसी पास पड़ोस में अंधेरा न रहने पाये।


कार्यक्रम में मयंक श्रीवास्तव, अनादि शुक्ल, विनोद शुक्ल, शैलेष श्रीवास्तव, प्रमोद जायसवाल, उमंग आदि ने योगदान दिया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form