बस्ती, उत्तरप्रदेश
जहाँ सारा विश्व कोविड 19 की भयंकरता की भयावहता को मानसिक,कायिक झेल रहा है वही वैश्विक परिवार की सुस्थापित संस्था आक्सफोर्ड डिक्शनरी(शब्द कोष) ने कोविड पर व्यवस्था की अवहेलना व लापरवाही के लिए एक नए शब्द दिया है।जैसे, इडियट, वैसे" कोविडिएट"।विश्वास है अब कोविड 19 से बचाव हेतु मार्गदर्शन का पालन करेंगे
विषय कितना गम्भीर है कि डिक्सनरी को नया शब्द खोजना पड़ गया।एक अच्छा ,उत्तर दायी नागरिक अब कोरोना को अवहेलना न कर आत्मनियन्त्रित व्यवस्था का पालन करने केसाथ ही सरकारी परामर्श भी मानेगा!अगर उपेक्षा,उपहास करता है व्यवस्था का तो वह "इडियट की तरह कोविडिएट" जैसे घृणित शब्द सुनने को तैयार रहे।