पत्रकार की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई, मुआवजे की मांग

 


बस्ती ,उत्तरप्रदेश,30 नवम्बर
 प्रदेश के बलरामपुर जनपद में पत्रकार राकेश सिंह और विश्व हिन्दू महासंघ के नगर उपाध्यक्ष पिन्टू साहू को जलाकर मार डालने की चौकाने वाली घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र एवं प्रेस क्लब ऑफ यूपी के पदाधिकारियों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, पीड़ित पत्रकार के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को राष्ट्रपति को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।


जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद मिश्र ने कहा कि पत्रकारों पर उत्पीड़न, उनकी हत्या तक कर देने की घटनाओं पर रोक न लगा तो निर्णायक संघर्ष किया जायेगा।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में पत्रकार राकेश सिंह के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध रासुका के तहत कार्रवाई, उच्च स्तरीय जांच, कराये जाने, पत्रकार राकेश सिंह द्वारा घटना से पूर्व हत्या के आशंका की सूचना डीएम, एसपी बलरामपुर को दिये जाने के बावजूद प्रभावी कदम न उठाये जाने की जांच कराने, पत्रकार राकेश सिंह के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देकर उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिये जाने, आये दिन पत्रकारों पर दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमांें की जांच कराकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने, मनगढन्त मुकदमों को वापस लिये जाने आदि की मांग शामिल है।
डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने वाले पत्रकारों में मुख्य रूप से सौरभ कुमार मिश्र, तबरेज खान, अरविन्द मिश्र, वृजवासी लाल शुक्ल, वंदना शुक्ल, विजय प्रकाश मिश्र, ब्रम्हदेव पाण्डेय, सर्वेश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form