कप्तान ने यातायात जागरूकता पर जनविश्वास हेतु गस्त किया

 बस्ती, उत्तर प्रदेश 26 नवंबर 2020


पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के आदेश के क्रम में आज  जनपद बस्ती के  समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में सतर्कता दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त  किया गया  और आम जनमानस को यातायात माह के बारे में जागरुक किया गया  । 


पैदल गश्त के दौरान चौराहो, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहो आदि पर संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो/वस्तुओ की गहनता से चेकिंग की गई तथा मिशन शक्ति अभियान व यातायात नियमो,मास्क का प्रयोग करने (कोविड-19 के दृष्टिगत) के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक किया गया ।


                

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form