उत्तरप्रदेश से दसो प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होंगे !

यूपी में राज्यसभा के लिये सभी दस प्रत्याशी निर्विरोध होंगे


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के सभी दस प्रत्याशी निर्विरोध राज्यसभा जायेंगे। दिन भर राजनैतिक उलटफेर के बाद अंतिम परिणाम नामांकन की जांच प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद आया। निर्वाचन अधिकारी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामजी गौतम का पर्चा वैध घोषित कर दिया। वहीं निर्वाचन अधिकारी ने सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो गया। अब यूपी में दस सीटों के लिये दस प्रत्याशी रह गये। भाजपा के आठ प्रत्याशी हरदीपसिंह पूरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बीएल वर्मा, सीमा द्विवेदी, गीता शाक्य, नीरज शेखर, और बृजलाल निर्विरोध राज्यसभा जायेंगे।


समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव और बसपा के रामजी गौतम भी निर्विरोध राज्यसभा जायेंगे। 9 नवम्बर को मतदान का दिन है, उसी दिन सभी को निर्विरोध जीतने का प्रमाण पत्र मिल जायेगा। बुधवार को बसपा के 5 प्रस्तावक विधायकों ने प्रत्याशी से अपने समर्थन का प्रस्ताव वापस लेने की घोषणा कर दिया। इसके बाद वह पांचों विधायक समाजवादी पार्टी के कार्यालय जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट किया।उनसे मिलने गये असलम चौधरी, असलम राइनी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, गोविंद जाटव ने बसपा में बगावत का विगुल फूंक दिया।


बाद में बसपा की दो और विधायक वंदना सिंह और सुषमा पटेल भी अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गयीं। विपक्ष ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है। बसपा के बागी विधायक असलम चौधरी ने कहा कि बसपा की भाजपा से नरमी के कारण मुस्लिम सदस्य नाराज हैं। उनकी पत्नी ने जो कि नगर पालिका अध्यक्ष हैं वह एक दिन पहले समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस बीच प्रकाश बजाज नेे गुरुवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात की है। यदि हाईकोर्ट ने उनकी अपील सुन कर राज्यसभा के चुनाव रोक दिया तो समीकरण कुछ और होगा


Comments