नारी कवच,उत्पीन पर बालिकाओं में जागरूकता की प्रभारी,निधि ने

बस्ती,उत्तरप्रदेश,


 एंटी रोमियोम द्वारा आज जनपद के नगर थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम प्रभारी निधि यादव द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत चंद्रावती देवी बालिका इंटर कॉलेज व ग्रामीण महिलाओं तथा बालिकाओं को 1090, 112 ,181 ,1098 के बारे में निधि यादव द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई.


  और नगर थाना क्षेत्र में करीब 40 व्यक्तियों की गई जांच  जिसमें से 13 व्यक्तियों से माफीनामा भी भरवाया गया वह एक व्यक्ति के विरुद्ध धारा 151 /107 /116 की कार्यवाही भी  की गई इसके साथ वही नारी सशक्तिकरण का प्रचार-प्रसार भी किया गयाl और महिलाओं एवं स्कूल पढ़ने वाली छात्रों को को जागरूक किया गया ताकि संकट की घड़ी में महिलाएं अपने सुरक्षा के साथ अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सके.


के सरकार द्वारा जारी नंबरों के माध्यम पर सूचना देकर तत्काल मदद पा सके जिससे किसी भी अप्रिय घटना से महिलाएं सुरक्षित कर सकती हैं यह संदेश एंटी रोमियो प्रभारी निधि यादव द्वारा जन जन तक पहुंचाया जा रहा है वही संदेश पहुंचाने पहुंची एसआई निधि यादव को महिलाओं ने धन्यवाद भी दिया और उनकी सराहना भी की


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form