कृषि विश्वविद्यालय ने भी मनाया ग्लोबल हैंडवाश डे !

मिल्कीपुर, अयोध्या।


 


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज द्वारा अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, पशु चिकित्सा महाविद्यालय एवं कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय अंबेडकर नगर एवं कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया गया।


विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सर्वप्रथम कोहनी द्वारा नल एवं पैर द्वारा संचालित साबुन से हाथ धुलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने समस्त अधिकारियों शिक्षकों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि दिन में कई बार हाथ धोएं, मास्क पहने एवं आवश्यक दूरी बनाकर अपने कार्यों को संपादित करें।


उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे हाथों में न जाने कितनी अनदेखी गंदगी छिपी होती है। जो किसी भी वस्तु को छूने ,उसको उपयोग करने और कई तरह के रोजमर्रा के कामों के कारण होती है। यह गंदगी बगैर हाथ धोए कुछ भी खाने पीने से आपके शरीर में पहुंच जाती है और कई बीमारियों की जन्म देती है। हाथ धोने के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि इस दिन की स्थापना वर्ष 2008 में ग्लोबल हैंडवाशिंग पार्टनरशिप द्वारा की गई थी।


जिसका प्रयास साबुन से हाथ धोने के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना था। कुलपति डॉ सिंह ने विश्वविद्यालय के अधिशासी अभियंता इंजीनियर ओम प्रकाश को निर्देशित किया कि इसी प्रकार के नल एवं अन्य व्यवस्था विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय एवं निदेशालय में भी कराया जाए।


विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि साबुन के साथ हाथ धोने का प्रदर्शन ,लोगों के समूह में मास्क के प्रयोग के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने का डेमो प्रस्तुत किया गया। साबुन से हाथ धोने के 6 चरणों को बताया गया। कोविड-19 महामारी संक्रमण काल में विभिन्न अवसरों पर जैसे भोजन के पहले, नाक ,मुंह , आंखों को छूने के बाद, खांसने व छींकने  के बाद एवं शौचालय के उपयोग के पश्चात सभी को साबुन एवं पानी से हाथ धोने की गतिविधियां अपनाने के संबंध में व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन, डॉ आर के जोशी, निदेशक छात्र कल्याण, 


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form