कलाम के जन्मदिन पर कलाम क्विज का आयोजन.,कलक्टर ने सबका मान बढ़ाया!

 


संत कबीर नगर 15अक्टूबर


 डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब एवं कलाम यूथ एम्बेसडर श्री बिपिन जायसवाल के सहयोग से आॅनलाइन क्विज प्रतियोगिता ‘‘डाॅ0 कलाम क्विज 2020‘‘ का आयोजन दिनंाक 14.10.2020 को किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर तथा सीनियर दो वर्गों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सीनियर वर्ग में कुल 110 तथा जूनियर वर्ग में 41 बच्चों ने प्रतिभाग किया।


दोनों वर्गों से प्रथम पाॅच स्थान प्राप्त बच्चों को आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उक्त अवसर पर बच्चों को अपने बीच पाकर जिलाधिकारी ने बच्चों से बतौर शिक्षक के रूप में विज्ञान से सम्बन्धित कुछ प्रश्न पंूछे और छात्रों ने रूचिपूर्वक उत्तर दिया तथा सही उत्तर बताने वाले छात्रों को जिलाधिकारी महोदया ने चाकलेट देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होनें छात्रों को बड़े सपने देखने के लिए और उसको पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।


जिलाधिकारी द्वारा पूछे गये प्रश्न:-


ऽ पहले भारतीय वैज्ञानिक जिन्हें भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला?


ऽ इन्द्र धनुष कैसे बनता है?


ऽ पौधों को भोजन बनाने के लिए किस-किस चीज की जरूरत पड़ती है?


ऽ प्रकाश और ध्वनि में  से कौन निर्वात मे गति कर सकता है?


ऽ समुद्र के किनारे ठंढ़ी हवायें क्यों बहती रहती है?


इस प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से बच्चों से सीधा संवाद किया तथा सही जवाब पर बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने छात्रों को अब्दुल कलाम के बताए गये मार्ग पर चलकर लक्ष्य हासिल  करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बोलते हुए बिपिन जायसवाल ने कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे धैर्य  एवं नेतृत्व की सीख लेने हेतु प्रेरित किया। इसी क्रम में श्रीमती निशा यादव, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब द्वारा डाॅ0 कलाम के जीवन यात्रा से सच्चाई कड़ी मेहनत और लगन के द्वारा बड़े से बडे़ लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब अभिषेक कुमार सिंह ने विंग्स आफ फायर पुस्तक से युवाओं को मार्ग दर्शन लेने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य भरत सिंह, राजकपूर त्रिपाठी, राधेश्याम यादव, अवधनारायण मिश्र, अंकुर त्रिपाठी, प्रदीप श्रीवास्तव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव इन्द्रेश पाण्डेय, शकुन्तला मौर्या आदि उपस्थित रहे। जूनियर वर्ग में अन्वेषिका सिंह, सचिन शर्मा, परितोष कुमार प्रजापति, अमित यादव, संघदीप मौर्या, प्रियांशी चैधरी, आस्था चैरसिया, सुमित पाठक, अर्पित चैधरी, तथा सीनियर ग्रुप मे मनीष, श्वेता, तनु यादव, गुलशन कुमार, विजय, अक्षय प्रताप, सचिन, शिवांगी, शाश्वत, निलेश कुमार को जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form