आतंकवादी बन 112 पर पुलिस को फ़ोनकरनेवाला अनीस उर्फ अली गिरफ्तार !

आतंकवादी बन कर पुलिस को 112 पर फोन करने वाला अनीस उर्फ अली गिरफ्तार


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


बिजनौर के एसपी डां धर्मवीर सिंह के निर्देशन में थाना मंडावर प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। 112 पर खुद काॅल कर अपने -आप को आंतकवादी कहकर हिन्दुस्तान मे घुस कर हमला करने की सूचना देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना मण्डावर केे प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने बताया कि पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 296/20 धारा 506 भारतीय दंड विधान व 66 एफ आईटी एक्ट में प्रयुक्त किये गये मोबाईल फोन नम्बर 9517445629 के कालर के रुप मे प्रकाश मे आये अभियुक्त अनीस उर्फ अली को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम इनामपुरा चैराहा थाना क्षेत्र मण्डावर से गिरफ्तार किया गया है।


अपराधी अनीस उर्फ अली ने उपरोक्त मुकदमा उपरोक्त में कारित अपराध का जुर्म इकबाल करते हुए बताया है कि उसने अपने उक्त मोबाईल फोन नम्बर 9517445629 से दिनांक 23 अक्टूबर की रात्रि मे लगभग 9 बजे एवं दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को समय सुबह 10 बजे 112 नंबर पर सूचना दी थी कि हिन्दुस्तान में आतंकवादी घुस गये है। मै भी आतंकवादी हूं हमला होने वाला है। अपराधी का नाम व पता अनीस उर्फ अली पुत्र मौहम्मद साजिद निवासी ग्राम इमामपुरा थाना मंडावर जनपद बिजनौर है।


पुलिस ने अपराधी के कब्जें से एक नोकिया मोबाईल फोन बरामद किया है। उसी दौरान पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है।अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मंडावर प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही, उपनिरीक्षक पवनवीर सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल तेजवीर विकल, उपनिरीक्षक मनोज परमार, उपनिरीक्षक संजय कुमार, कांस्टेबल खालिद, कांस्टेबल रईस अहमद, कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form