उत्तरप्रदेश सरकार मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 5 लाख का निःशुल्क वीमा उपलब्ध कराएगी !

बस्ती/लखनऊ


उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त समाचार पत्रों के पत्रकारों के लिए विशेष सुरक्षात्मक अभियान चलाकर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ₹500000 के जीवन बीमा कराने का निर्णय लिया है ।यह निर्णय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री और सूचना सचिव नवनीत सहगल की प्रेरणा से निदेशक सूचना के हवाले से श्री राम मनोहर त्रिपाठी उप निदेशक सूचना  प्रेस के हवाले एक पत्र जारी कर यह आग्रह किया गया है कि प्रदेश के सभी जिलों के सूचना अधिकारी अपने-अपने जिलों से सूचनाएं संकलित कर 28 तारीख को सायंकाल तक सूचना मुख्यालय को इस बात की रिपोर्ट करें


 पत्रकारों की जन्म तिथि और उनके मान्यता से संबंधित पत्रावली की सूचनाएं जिससे निर्बाध रूप से उनके जीवन बीमा सरकारी स्तर पर संपादित की जा सके को पहुंचाने का कष्ट करें। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की ओर से और तमाम पत्रकार संगठनों की ओर से समय-समय पर भी मांग उठती रही है कि जोखिम भरे पत्रकारों के काम में सरकार की ओर से निशुल्क जीवन बीमा उपलब्ध कराई जाए ,आज तक अनेक बार पर्यास किया गया ।किसी ने भी पत्रकारों के जीवन बीमा के लिए ध्यान नहीं दिया ।


आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पत्रकारों को ₹500000 की वीमा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है ।बहुत दिनों से माग होती रही है  की  पत्रकारों को न्यूनतम 1000000 रुपए के जीवन बीमा सरकार अपने खर्चे से उपलब्ध कराएं ।अगर ऐसा होता है तो यह पत्रकारिता के इतिहास में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक मील का पत्थर होगा ।


सीमित संसाधनों में असीमित सूचना इकट्ठा करने वाला पत्रकार ,जीवन को जोखिम में डालकर निरंतर सूचना इकट्ठा करने वाला पत्रकार ,माफियाओं गुंडों और नेताओं के रडार पर हमेशा रहने वाला पत्रकार ,अगर उसको ₹500000 की बीमा की राशि दी जाती है तो फिलहाल स्वागत योग्य है परंतु पूर्वांचल विद्ववत परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि यदि वीमा राशि न्यूनतम 1000000 रुपए की जाए तो अति प्रशंसनीय होगा।


Comments