बस्ती
अनिल श्रीवास्तव का असामयिक निधन ,बस्ती पत्रकारिता की अपूरणीय क्षति।आज बस्ती पत्रकारिता का अजातशत्रु बेवाक व्यक्तित्व अनिल जी ने अनन्त की यात्रा आरम्भ करदी।लम्बी वीमारी व संक्रमण से कभी हार न मानने वाले अनिल जी आज पराजित होगये.उनका निधन सहसा अविश्वसनीय है,लगता है किसी ओर से अपनी पुरानी सायकिल से वे कभी भी आ सकते है।हर पत्रकार को लगता था अनिल जी का अनुग्रह उनपर सबसे ज्यादे ही रहता है.सबके सम्माननीय,चहेते,विश्वसनीय वेबाक व्यक्तित्व के धनी अनिल जी आज बस्ती पत्रकारिता को श्रीहीन कर चले गए।
बस्ती प्रेस क्लब उनके संघर्ष की कृतियों का मूर्त गवाह है।उनके निधन से जो रिक्तता आयी है उसे भरना अब असम्भव है.Iपरमेश्वर उन्हें मोक्ष व परिजनों को सम्बल प्रदान करे।कौटिल्य का भारत उनके श्री चरणों मे नमन करता है
addComments
Post a Comment