प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर 70 दिव्याग उपकरण वितरित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर 70 दिव्यांगों में उपकरण वितरित


भाजपा का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास- दयाराम चौधरी


सेवा सप्ताह में होंगे विविध आयोजन- महेश शुक्ल


बस्ती । भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल के संयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में संकल्पों केे साथ मनाया जा रहा है। इस कड़ी के चौथे दिन गुरूवार को विकास भवन के निकट एवं अन्य स्थानों पर सदर विधायक दयाराम चौधरी ने पार्टी    पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 70 दिव्यांगों में ट्राई साईकिल, कान की मशीन, बैशाखी आदि का वितरण करने के साथ ही गमछा, माला, मिठाई भेंट किया।


सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि भाजपा का विश्वास सबका साथ सबका विकास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में कोरोना संक्रमण काल में जिस प्रकार से गरीबों की मदद किया जा रहा है वह अनुकरणीय है।


भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि दिव्यांगों के जीवन में उपकरण मिल जाने से बदलाव आयेगा और उनका जीवन सहज होगा। बताया कि सप्ताह भर तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इसका दायित्व लोगों में वितरित कर दिया गया है।


इसी क्रम में महिला मोर्चा की दिव्या त्रिपाठी, डा. ममता पाण्डेय, निर्मला श्रीवास्तव, लता के संयोजन में अनेक स्थानों पर दिव्यांगों में उपकरण वितरण के साथ ही फल का वितरण किया गया।


विकास भवन के निकट दिव्यांगों को उपकरण वितरण में मुख्य रूप से रामचरन चौधरी, राजकुमार शुक्ल, वैभव पाण्डेय,


Comments