मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।
लखीमपुर खीरी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की रात में गोला कस्बे में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता की गोली मार के हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप छात्र नेता के सगे चाचा पर लगा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ कर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे अमन वाजपेयी भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ कर स्थानीय राजनीति में सक्रिय हुये थे।लखनऊ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण अमन इन दिनों अपने घर गोला कस्बे में रहते थे।
बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात उनका परिवार के लोगों से ही झगड़ा हो गया। इस दौरान मारपीट में अमन के एक चाचा ने उन्हें गोली मार दी। गोली पेट और छाती के बीच जा लगी। जख्मी हालत में परिजन उनको लेकर गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। पुलिस ने अमन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
addComments
Post a Comment