कम्पनीबाग शिव मंदिर जारही बृद्धा के गले का चेन बदमशो नेछीना,हाथ का 15 रुपया भी!

 


 


बस्ती, उत्तर प्रदेश 


 


कंपनी बाग होटल बूंस के सामने 72 वर्षीय महिला के गले का चैन खींचकर भागे चोर यह घटना आज सुबह 10:00 बजे की है आपको बताते चलें रामेश्वर पुरी निवासी लालमति देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम बहादुर सिंह अपने घर से सुबह पूजा करने के लिए कंपनी बाग शिव मंदिर जा रही थी कि रास्ते में दो युवक आए और उन्होंने पूछा कि माता जी कहां जा रहे हैं उन्होंने कहा पूजा करने इसके बाद दोनों युवकों ने गले की चेन खींची और हाथ में लिया ₹15 भी छीन कर होटल बूंस की गली/ आजाद मांटेसरी स्कूल की गली पैदल भागे इससे पहले कि महिला शोर मचाती तब तक चोर चंपत हो चुके थे.बस्ती के सबसे व्यस्त बाजारों में एक जब कम्पनी बैग की यह हालत है जहाँ 24 घण्टे पुलिस उपलब्ध रहती है तब बाकी को कैसे अभय मिलेगा.


 


                   


                    


Comments