धर्मनगरी अयोध्या में आई पी यल का सट्टाबाजार,19 गिरफ्तार!

अयोध्या में आईपीएल के सट्टा लगाते19 गिरफ्तार,बाइल, 2 कैल्क्यूलेटर, 6 सट्टा बुक, व 13070 नगद बरामद 


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।


 


धर्मनगरी अयोध्या में आतंकी खतरों के आदेशों के बीच समुंदर पर से संचालित होने वाले क्रिकेट सट्टेबाजी ने भी दस्तक दे दिया है। इस संदर्भ में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने दोका सामना को बताया कि अयोध्या पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 24 जगह छापेमारी करके 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।


छापेमारी अभी जारी है। शहर के वाल्दा साहबगंज, लाइड गेट चौक व रेलवे का मैदान से मुख्य सरगना सोनू सिंह समेत पकड़े गये अन्य लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में सट्टेबाजी से संबंधित वस्तुएं बरामद की गयी।


इन सभी पर नगर कोतवाली में 647/2020, 648/2020, धारा 3/4 जुआ अधिनियम व 419/420 आईपीसी, 649/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम व 419/420 आईपीसी पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम इस प्रकार हैं। सोनू सिंह, राजेन्द्र सिंह, शुभम, अनिल कुमार चौरसिया, सुधीर कुमार, नौशाद, प्रदीप कुमार सिंह, स्वामी दयाल गुप्ता, देवेन्द्र, उदयनाथ,  राधेश्याम रामजियावन, अनिलकुमार, रितेशगुप्ता,सुरेंद्र सोनकर, विवेक सिंह, गुरफान, लकी और सैफी को गिरफ्तार किया गया।


इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, दो कैल्क्यूलेटर, छह सट्टा बुक, 32 सट्टा रशीद व 3220 रुपये सट्टा पकड़ा गया है। डीआईजी/एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने आज ही अपने डियूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो चौकी इंचार्ज और 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form