गोरखपुर 17 सितम्बर 20
जनपद में विगत दिनों घटित हुई आकाशीय विद्युत की घटनाओं में कुल 4 जन हानि हुई है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राज्य आपदा मोचक निधि के अन्तर्गत मृतक के वारिसानों को रू0 4-4 लाख सहायता राशि के रूप में वितरित की गयी है।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वि/रा/प्रभारी अधिकारी आपदा ने बताया है कि आकाशीय विद्युत से जिनकी मृत्यु हुई उसमें तहसील चैरी चैरा के ग्राम भिस्वा के रामलखन पुत्र स्व0 सवरू उम्र 60 वर्ष, सदर तहसील के ग्राम मुहम्मदपुर निवासी बिट्टू पुत्र पांचू उम्र 8 वर्ष, आंचल पुत्री पुरूषोत्तम उम्र 10 वर्ष तथा खजनी तहसील के ग्राम गोपीपुर निवासी श्रीमती अंजली पत्नी ओम प्रकाश गिरी के नाम शामिल है।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलों को निर्देशित किया है कि आंधी तूफान, अतिवृष्टि, भारी वर्षा, आकाशीय विद्युत आदि से हुई जन हानि/पशु हानि, मकान क्षति, फसल क्षति आदि से संबंधित सूचना तत्काल प्रेषित करें तथा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत सहायता उपलब्ध करायें।
addComments
Post a Comment