अब सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रतिदिन नियमित,अनियमित, सविदा कर्मचारियों को उपस्थिति 10 पूर्वान्ह तक वाट्सप पर कलक्ट्रेट केम्प कार्यालय नम्बर पर देनी होगी

 


बस्ती 19 सितम्बर 2020,


जिलाधिकारी/अध्यक्ष, डीडीएमए आशुतोष निरंजन ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रत्येक कार्य दिवस पर पूर्वान्ह 10.00 बजे नियमित/संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी की उपस्थिति व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि यह व्यवस्था 21 सितम्बर से लागू होगी।


उन्होने सभी एमओआईसी को भेजे गये पत्र में कहा है कि उपस्थिति रजिस्टर का मोबाईल से फोटो खीचकर उनके कैम्प कार्यालय पर नियत कर्मचारी के मोबाईल पर व्हाट्सएप करेंगे। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि यदि कोई कर्मचारी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को लेकर कोई विवाद करता है तो एमओआईसी तत्काल इसकी सूचना उनके कैम्प कार्यालय को देंगे। एमओआईसी इस आदेश की प्रति कर्मचारियों के सूचना के लिए नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे।


उन्होने निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी के रोकथाम एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्राथमिकता के दृष्टिगत किसी भी कार्मिक के आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति अथवा उसकी सक्षम स्तर पर संस्तुति बगैर बिना जिला मजिस्टेªट के सहमति के नही करेंगे। कार्मिक के आकस्मिक अवकाश को छोड़कर अन्य प्रकार के अवकाश की स्वीकृति पूर्व की भाॅति नियमानुसार सक्षम स्तर से की जाती रहेंगी।


Comments