ब्राह्मणी पूरा हेतु हेल्प लाइन जारी

 


हाॅट स्पाट ब्राहम्णीपुरा में आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था हेतु जारी किये गये मोबाइल नम्बर


बहराइच 31 मई। नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 के रोकथाम हेतु नगर क्षेत्र अन्तर्गत घोषित किये गये हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन मोहल्ला ब्राहम्णीपुरा में सब्ज़ी व फल की आपूर्ति के लिए अनिल श्रीवास्तव मो.न. 9389054235 व दिनेश चन्द्र वर्मा मो.न. 9454073127, दूध विक्रेता आशीष अवस्थी मो.न. 8881669852, राशन कोटे से सम्बन्धित हेमन्त कुमार मो.न. 7007430095, किराना से सम्बन्धित (टेलीफोन के आधार पर) बृजेश कुमार गुप्ता मो.न. 9956426531, आन लाइन भुगतान/बैंकिग के लिए पोस्टमैन बहराइच दिनेश सिंह मो.न. 6387431651, दवा के लिए जे.पी. तिवारी मो.न. 9918591805 व राजू दास मो.न. 9918780747, आपातकालीन मेडिकल सहायता 108 एवं 102 तथा सम्पर्क न होने पर मोबाइल नम्बर 9648250025 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।


नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि समस्त सेवा फोन के माध्यम से माॅग के आधार पर उपलब्ध करायी जायेगी। समस्त माॅग की पूर्ति ई-रिक्शा द्वारा की जायेगी। माॅग की पूर्ति न होने पर मोबाइल नम्बर 9918591805 व 9415571161 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु मोबाइल नम्बर 9648250025 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सहायक नोडल पुलिस अधिकारी प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ का मो.न. 9454402969, नोडल पुलिस अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर का मो.न. 9454401368, सहायक नोडल अधिकारी अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच का मो.न. 9918063099 तथा नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट का मो.न. 9454416037 है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form