यूपी आये प्रवासियों को 21 दिन घरमे ही रहना होगा ,कोरन्टीन(एकांतवास)--अमित मोहन

दुकानों पर खरीददारों की  सटकर लग रही भीड़  
जौनपुर। शहर में अब लोग दुकानों पर कई लोग साथ खड़े होकर खरीदारी कर रहे हैं। कोई फिजिकल डिस्टेंस नहीं, न लॉकडाउन का कोई असर। दूर तक पुलिस भी नहीं। मोहल्ले में मुख्य मार्ग किनारे खुले जनरल स्टोर पर दर्जन लोग खरीदारी के लिए देखे जा रहे  हैं। एक मीटर की शारीरिक दूरी की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। लोग बेफिक्री से सामान खरीदने में जुटे हैं। दुकान मालिक को भी कोई फिक्र नहीं। तभी बाइक पर दो सिपाही वहां से गुजरते हैं मगर वे भी इस लापरवाही पर ध्यान नहीं देते हैं।  लोग कितने बेफिक्र हो गए हैं। जबकि कोरोना वायरस महामारी का वर्चस्व इन दिनों बढ़ गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से आ चुका है। यहां 8 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों मिले हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अपने जिले में भी लॉकडाउन की घोषणा है। इसके बाद भी कई लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग का कतई पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। शायद महामारी की भयावहता से वह अंजान हैं या फिर जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। बेफिक्र नहीं होने की जरूरत है, ऐसा करके हम अपने ही जान के दुश्मन बन रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form