विकलांग दिवस पर दियेजाएँगे पुरस्कार

विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रदान किये जायेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार
बहराइच 16 मई। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर 03 दिसम्बर 2020 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा विभिन्न श्रेणियों में ‘‘राष्ट्रीय पुरस्कार’’ प्रदान किये जायेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के प्रारूप को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली की वेबसाइट डीआईएसएबीआईएलआईटीवाईएएफएफएआईआरएस डाट जीओवी डाट इन से प्राप्त किये जा सकते हैं तथा भरे हुए आवेदन पत्र वांछित संलग्नकों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बहराइच के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।  
 श्री गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए निर्धारित श्रेणी अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित, नियोक्ताओं तथा प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था, प्रेरणास्त्रोत, दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनुसंधान या नवप्रवर्तन या उत्पादविकास, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातातरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य, पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने सर्वश्रेष्ठ जिले, राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त और विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चैनेलाइजिंग एजेन्सी, सृजनशील वयस्क दिव्यांग व्यक्तियों, उत्कृष्ट सृजनशील दिव्यांग बच्चे, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, सर्वश्रेष्ठ सुगम्य वेबसाइट व सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़़ी शामिल हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form